मई 23, 2025 3:25 अपराह्न

printer

पिथौरागढ़ में भारतीय सेना ने सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत की

पिथौरागढ़ में भारतीय सेना की ओर से आज से सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत की गई है। इसका शुभारंभ मध्य कमान के लेफ्टिनेंट जनरल अनिद्य सेन गुप्ता ने किया। रेडियो स्टेशन की स्थापना जनरल बी.सी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में की गई है।

 

इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता ने बताया कि इस रेडियो स्टेशन को शुरू करने का उद्देश्य मनोरंजन सहित विभिन्न प्रकार की सूचनाएं और विकास कार्यों में सेना की भूमिका को लोगों तक पहुंचाना है।

इस मौके पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि यह पिथौरागढ़ जिले का पहला कम्युनिटी रेडियो स्टेशन है। उन्होंने सेना की इस पहल सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोक कलाकारों और प्रतिभाओं को भी एक नया मंच मिलेगा।

स्कूली छात्रों का कहना है कि रेडियो स्टेशन के खुलने से उन्हें लाभ मिलेगा।