स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। पिथौरागढ़ जिले में भी सफाई अभियान जोरों पर है। जिला प्रशासन ने आज जिले के चंडाक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल- आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल- एसएसबी, कुमाऊं रेजिमेंट की पर्यावरण कोर के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जिले के मुख्य विकास अधिकारी दीपक सैनी ने सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।
वहीं गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान ने अल्मोड़ा की ग्राम सभा ज्योली और दिलकोट क्षेत्र में स्वच्छता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. सुमित रॉय ने स्थानीय लोगों को प्रकृति और पर्यावरण को स्वच्छ रखने, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। स्वच्छता ही सेवा की थीम “स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता” के तहत केंद्र की ओर से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।