पिथौरागढ़ जिले में व्यास घाटी के चीन सीमा से सटे छियालेख और अंतिम पोस्ट नाभीढांग में संचार सुविधा सुचारु कर दी है। संचार सुविधा सुचारू होने से आगामी आदि कैलाश यात्रा पर आने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा और आदि कैलाश यात्री और स्थानीय पर्यटक ओम पर्वत के लाइव दर्शन अपने परिजनों को करा सकेंगे।
बीएसएनएल के जेटीओ बृजवाल ने बताया कि गाला, पांगला, जयकोट सहित अन्य जगहों पर कुछ दिनों में संचार सुविधा सुचारू हो जाएगी। सीमा में लगे सभी 4 जी मोबाइल टावर वीसेट से संचालित होंगे।