मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 6:01 अपराह्न

printer

पिथौरागढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से काली नदी का जलस्तर बढ़ा

पिथौरागढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से काली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने परामर्श जारी कर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पिथौरागढ़ से हमारे क्षेत्रीय संवाददाता ने बताया कि मदकोट क्षेत्र में गोरी नदी की सहायक मदकानी नदी का जलस्तर बढ़ने से देवीबगड़ और भैरोबगड गांवों के कई घरों के आसपास भू-कटाव शुरू हो गया है। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने दोनों गांवों के 13 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि प्रशासन नदी के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।