जनवरी 16, 2025 11:49 पूर्वाह्न

printer

पिथौरागढ़ जिले में चाय उत्पादन और पर्यटन के लिये ठोस कदम उठाने के निर्देश

पिथौरागढ़ जिले में चाय उत्पादन और पर्यटन को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिये ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये गए हैं। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि वर्तमान में जिले में चाय उत्पादन के लिए सीमित क्षेत्र उपलब्ध हैं, लेकिन इन क्षेत्रों का विस्तार और विकास करने की बड़ी संभावनाएं हैं। इसके लिये आयुक्त ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को क्लस्टर आधारित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश गए हैं। कुमाऊं आयुक्त ने नायल और पाखू समेत आसपास के गांवों में मनरेगा और अन्य योजनाओं के माध्यम से चाय उत्पादन को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर काम करने को कहा।