पिथौरागढ़ जिला पंचायत की ओर से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कूड़ा वाहनों को रवाना किया गया। यह सभी वाहन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कस्बों और बाजारों से कूड़ा इकट्ठा कर निर्धारित डंपिंग जोन में डालेंगे। इस मौके पर डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जिला पंचायत की इस पहल के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही कूड़े की समस्या का निवारण होगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री के मूल मंत्र ‘‘स्वच्छता स्वभाव, संस्कार स्वच्छता’’ को आगे बढ़ाते हुए लोगों में स्वच्छता की आदत डालने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया जा रहा है।