पिथौरागढ़ जिले की जिलाधिकारी रीना जोशी ने धारचूला में भारत और नेपाल के बीच निर्माणाधीन मोटर पुल के संचालन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच बन रहे मोटर पुल का कार्य अंतिम चरण में है।
उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय पुल के पास कस्टम चौकी, एस एस बी पोस्ट, पुलिस और वन विभाग की चौकी के साथ ही इंटेलीजेंस की पोस्ट भी बनाई जानी है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि पुल के पास मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के बाद ही इस पर आवाजाही शुरू की जाएगी।