जल्द ही अब भारत से ही तिब्बत में स्थित पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन हो सकेंगे। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और कुमाऊं मण्डल विकास निगम जिले के ओल्ड लिपुलेख की पहाड़ियों से कैलाश दर्शन यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं। पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अक्टूबर माह से कैलाश दर्शन यात्रा की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत यात्री एम.आई-17 हेलीकॉप्टर के जरिए पिथौरागढ़ से गुंजी पहुंचेंगे और गुंजी से यात्री वाहन के जरिए ओल्ड लिपुपास जाएंगे ,जहां 200 मीटर ट्रैक के बाद 17 हजार 500 फीट की ऊंचाई से कैलाश के भव्य दर्शन होंगे। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस सीजन में 15-15 यात्रियों के चार दलों को यह यात्रा कराई जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 5:51 अपराह्न
पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ओल्ड लिपुलेख की पहाड़ियों से श्रद्धालुओं को कैलाश पर्वत के दर्शन कराएगा
