मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 6:32 अपराह्न

printer

पिथौरागढ़ के प्रभारी सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

 

पिथौरागढ़ जिले के प्रभारी सचिव रंजीत सिन्हा ने आज जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जिला मुख्यालय में बन रहे मेडिकल कॉलेज के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई और मल्टी स्टोरी पार्किंग सहित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया और अधिकारियों को सभी कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के रुके हुए विकास कार्यों से संबंधित मुद्दों को लेकर वे शासन स्तर पर बातचीत कर उन्हें निस्तारित करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला