दिसम्बर 9, 2024 5:51 अपराह्न

printer

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने किया बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का निरीक्षण

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने लेलू स्थित श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही 25 दिसंबर तक निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल राज्य के खेल ढांचे में मील का पत्थर साबित होगा।

 

इस हॉल के निर्माण से स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा और आने वाले दिनों में कॉलेज में राष्ट्रीय खेलों के बड़े आयोजन भी हो सकेंगे। कॉलेज का निर्माण लगभग 34 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।