पंचशूल गनर्स ने पंचशूल ब्रिगेड के संरक्षण में पिथौरागढ़ के गुंजी और गर्ब्यांग गांव के स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की। इस पहल के तहत बच्चों को जूते, स्कूल बैग, ट्रैकसूट, किताबें और स्टेशनरी दी गई। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम प्रधानों ने भाग लिया और सेना के प्रयासों की सराहना की।
यह पहल दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय सेना, इन प्रयासों के जरिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को भी सशक्त बना रही है।