मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 14, 2024 3:45 अपराह्न

printer

पिथौरागढ़ का प्रसिद्ध जौलजीबी मेला आज से शुरू

पिथौरागढ़ का प्रसिद्ध जौलजीबी मेला आज से शुरू हो गया है। मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह मेला राज्य की ऐतिहासिक धरोहर है, जो भारत-नेपाल और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में भावनात्मक संबंधों तथा सामाजिक प्रेम को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि जौलजीबी मेला, राज्य की समृद्ध परंपराओं को संजोने और आने वाली पीढ़ियां तक पहुंचाने में अपना विशेष योगदान दे रहा है। श्री धामी ने कहा कि जौलजीबी मेला उत्तराखण्ड के उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय काश्तकारों को भी एक मंच प्रदान करता है।

पिथौरागढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आदि कैलाश दौरे से इस सीमांत क्षेत्र को नई पहचान मिली है और यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करते हुए विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं।