जुलाई 8, 2025 1:13 अपराह्न

printer

पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों में बीएसएनएल लगाएगा नया नेटवर्क सिस्टम, बेहतर इंटरनेट और कॉल सुविधा मिलेगी

बीएसएनएल अब पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में पुरानी तकनीक हटाकर नया नेटवर्क सिस्टम लगाएगा। इससे लोगों को तेज इंटरनेट और बेहतर कॉल की सुविधा मिलेगी। यह नया सिस्टम डीडीहाट, जौलजीबी, निगालपानी और धारचूला के फोन केंद्रों में लगाया जाएगा। इससे बैंकों के एटीएम और सेना से जुड़े कामों में भी मदद मिलेगी। बीएसएनएल नैनीताल के उप महाप्रबंधक श्रीराम गौड़ ने बताया कि नई तकनीक से गांवों में संचार सुविधा पहले से बेहतर होगी।