सितम्बर 15, 2023 8:42 अपराह्न

printer

पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों को समय से पूरा करने के दिये निर्देश

पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों अगले साल मार्च से पहले पूरा करने के निर्देश दिये हैं। आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जल संस्थान, जल निगम और यूपीसीएल के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पहले चरण में किये जा रहे कामों की रफ्तार बढ़ाने और दूसरे चरण के लिये बचे कार्यों का टेंडर जल्द करवाने को कहा।