पितृ अमावस्या पर आज हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। भक्तों ने नारायणी शिला पर जाकर तर्पण भी किया। पितृ अमावस्या का हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। यह दिन पितरों की तृप्ति और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए समर्पित होता है। इस दिन लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते हैं। पितृ अमावस्या पर ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, देवप्रयाग और बदरीनाथ के ब्रह्मकपाल में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रह़ी।
Site Admin | अक्टूबर 2, 2024 5:53 अपराह्न
पितृ अमावस्या पर हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान