मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 8:39 अपराह्न

printer

पितृपक्ष की शुरूआत; काशी में पहले दिन प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध करने के लिए श्रद्धालु गंगा तट और विमल तीर्थ पिशाच मोचन कुंड पर पहुंचे

पितरों के श्राद्ध और तर्पण को समर्पित पितृपक्ष की शुरूआत आज अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हो गई है। धर्म नगरी काशी में आज पहले दिन प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध करने के लिए श्रद्धालु गंगा तट और विमल तीर्थ पिशाच मोचन कुंड पर पहुंचे। गंगा तट पर बाढ़ के चलते श्राद्ध करने पहुंचे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। लोगों ने श्रद्धापूर्वक अपने पूर्वजों को स्मरण कर कर्मकांडी पंडितों की देखरेख में श्राद्ध कर्म किया। दशाश्वमेध घाट, सिंधिया घाट, अस्सी घाट सहित पिशाच मोचन कुंड पर श्रद्धा के लिए लोगों की भीड़ दिखी।