जून 11, 2024 9:10 अपराह्न

printer

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के तहत आवेदकों की वार्षिक आय सीमा एक लाख रुपये तक बढ़ाई गई

राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदकों की वार्षिक आय सीमा एक लाख रुपये तक बढ़ा दी है। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने आज बताया कि इस बदलाव से पिछड़े वर्ग के परिवारों को अपनी पुत्रियों की शादी के लिए अधिक सरकारी सहायता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

पहले शहरी क्षेत्रों में आवेदकों की आय सीमा रुपये 56 हजार 460 और ग्रामीण क्षेत्रों में रुपये 46 हजार 80 थी। श्री कष्यप ने आज समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि विभागों के रिक्त पदों को भरे जाने की आवश्यक कार्यवाही तत्काल की जाए।