सरकार ने आज बताया कि पिछले तीन सालों में देश में आठ हजार से अधिक महिलाओं ने नशा मुक्ति केंद्रों में जाकर इलाज करवाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में देश भर में स्थापित 615 नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज के लिए 315 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए।
मंत्री ने आगे बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 14 करोड़ से अधिक लोगों को जागरूक किया गया है।