जुलाई 13, 2025 8:11 अपराह्न

printer

पिछले 24 घंटे के दौरान इस्राइल के गाजा पर हवाई हमलों पर मृतकों की संख्‍या 59 तक पहुंची

पिछले 24 घंटे के दौरान इस्राइल के गाजा पर हवाई हमलों पर मृतकों की संख्‍या 59 तक पहुंच गई है और दो सौ आठ नागरिकों को घायल अवस्‍था में अस्‍पतालों में भर्ती किया गया है। गाजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कल कहा कि कुछ प्रभावित मलबे में दबे हुए हैं और सड़कों पर हैं। इन स्‍थानों पर अभी तक बचाव और नागरिक सुरक्षा के दल नहीं पहुंच पाए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार 7 अक्‍टूबर 2023 के बाद से इस्राइल के हमलों से मृतकों की संख्‍या 57 हजार आठ सौ 82 हो गई है। इसके अलावा एक लाख 38 हजार 95 लोग घायल हुए हैं। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला