पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के 54 मंत्रालयों ने पूर्वोत्तर राज्यों में 5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। श्री सिंधिया ने यह भी बताया कि उनके मंत्रालय का बजटीय आवंटन वर्ष 2014 में 2 हजार 332 करोड़ रुपये से बढ़कर 5 हजार 892 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें लगभग 152 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय मंत्री अपने मंत्रालय की 100 दिनों की उपलब्धियों पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। रेलवे के बुनियादी ढांचे की प्रगति के बारे में श्री सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2014 में रेल लाइनों की कमीशनिंग केवल 67 किलोमीटर प्रतिवर्ष थी, वहीं अब यह 180 किलोमीटर प्रतिवर्ष तक पहुंच गई है। उन्होंने यह भी कहा कि 82 हजार करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं को स्वीकृति भी दी गई है।
Site Admin | सितम्बर 23, 2024 9:54 अपराह्न
पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के 54 मंत्रालयों ने पूर्वोत्तर राज्यों में 5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

सड़क संपर्क के बारे में श्री सिंधिया ने कहा कि 5000 किलोमीटर की 42 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 46 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया गया है।
हवाई संपर्क के बारे में, 2013-14 में पूर्वोत्तर राज्यों में केवल 9 हवाई अड्डे थे और अब इनकी संख्या 17 हो गई है। उन्होंने कहा कि उड़े देश का आम नागरिक-उड़ान योजना के अंतर्गत 72 नये हवाई मार्ग शुरू किये गये हैं।