प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासन के तहत पिछले 10 वर्षों में देश एक बड़े परिवर्तन का साक्षी बना है। गुजरात के आणंद में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक मामलों में एक महत्वपूर्ण देश के रूप में उभरा है। विश्व अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों में भारत को एक मध्यस्थ के रूप में देख रहा है। उन्होंने पिछले दशक में देश की वैश्विक छवि में आए महत्वपूर्ण परिवर्तन की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने तीस करोड़ लोगों को निर्धनता के अभिशाप से बाहर निकाला है। भाजपा सरकार ने 75 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल का कनेक्शन और शत प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण के कार्य को सुनिश्चित किया है। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए गरीबों का शोषण करने और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के प्रति अन्याय करने के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया। श्री मोदी ने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार देश में धर्म आधारित आरक्षण देने के प्रयास को रोकेगी।
श्री मोदी कल से गुजरात में प्रचार कर रहे हैं। वे सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
इस बीच, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी की नेता सुनीता केजरीवाल भी आज भावनगर और भरूच के उम्मीदवारों के समर्थन में बोताड़ और देदियापाडा में रोड शो करेंगी।