भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने कहा है कि पिछले वर्ष कज़ान में दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद से भारत-चीन संबंधों में लगातार सुधार और विकास हुआ है। नई दिल्ली में ‘एससीओ शिखर सम्मेलन 2025′ पर एक संवाद को संबोधित करते हुए, राजदूत फेइहोंग ने कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग फिर से शुरू हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की पहली छमाही में, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 74 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक हो गया है। इसमें साल-दर-साल 10 दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है।