पिछले पांच वर्षों में सामुदायिक रेडियो सहायता अभियान के अंतर्गत कुल दो सौ 12 नए सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किए गए हैं। सरकार ने इस योजना का बजट 50 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। इसका उद्देश्य मौजूदा और नए सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को सशक्त बनाना है। आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने बताया कि कुल नए रेडियो स्टेशनों में से 35 उत्तर प्रदेश में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश के 31 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई है।
Site Admin | दिसम्बर 10, 2025 5:15 अपराह्न
पिछले पाँच वर्षों में 212 नए सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित