मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 7:09 पूर्वाह्न

printer

पिछले दो सप्‍ताह से पश्चिमी एशिया की स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही है सरकार: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि सरकार पिछले दो सप्‍ताह से पश्चिमी एशिया की स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही है। कल एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में पिछले कुछ वर्षों में देश की आपूर्ति व्‍यवस्‍था में विविधता लायी गयी है और इस समय आपूर्ति का बड़ा हिस्‍सा हॉर्मुज जलडमरूमध्‍य से नहीं आता। उन्‍होंने बताया कि तेल विपणन कंपनियों के पास कई सप्‍ताह का भंडार है और उन्‍हें आगे भी विभिन्‍न मार्गों से आपूर्ति मिलती रहेगी। पैट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश के नागरिकों के लिए ईंधन आपूर्ति बनाए रखने के सभी आवश्‍यक उपाय किये हैं।