केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि पिछले दस वर्षों में सात गुना अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ लड़ाई को नई ताकत मिली है। श्री शाह ने मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नई दिल्ली में क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में 56 हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि 2024 में सोलह हजार नौ सौ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए, जो आजादी के बाद सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि देश भर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिससे युवाओं और समाज को नशा मुक्त भविष्य की ओर ले जाने में मजबूती मिली है। श्री शाह ने कहा कि सरकार ने सख्त कार्रवाई के जरिए मादक पदार्थों के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने का कड़ा संदेश दिया है।
गृह मंत्री ने सभी राज्यों से मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ सहयोग करने का आह्वान किया। श्री शाह ने कहा कि देश में किसी भी हालत में मादक पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने राज्यों से नागरिकों के बीच मानस हेल्पलाइन का प्रचार करने का भी आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने मादक पदार्थों को नष्ट करने के पखवाड़े और सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में मानस-2 हेल्पलाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। मादक पदार्थों को नष्ट करने के पखवाड़े का अभियान इस महीने की 25 तारीख तक जारी रहेगा। इस दौरान कुल 44 हजार किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों को नष्ट किया जाएगा।