सरकार ने कहा है कि पीएम गतिशक्ति ने 15 लाख 89 हजार करोड रुपये के दो सौ 28 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के अपर सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीएम गतिशक्ति से परियोजनाओं की लागत में कमी आई है और समग्र कामकाज में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्ष के दौरान 44 केंद्रीय मंत्रालय और सभी राज्य तथा केंद्र शासित क्षेत्र पीएम गतिशक्ति में शामिल हुए हैं।
Site Admin | नवम्बर 20, 2024 7:25 अपराह्न
पिछले तीन वर्ष के दौरान 44 केंद्रीय मंत्रालय और सभी राज्य तथा केंद्र शासित क्षेत्र पीएम गतिशक्ति में शामिल हुए
