जनवरी 1, 2026 9:28 अपराह्न

printer

पिछले तीन दिनों में तेज बारिश और बर्फबारी के कारण अफगानिस्तान के कई इलाकों में अचानक बाढ़ से 17 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले तीन दिनों में तेज बारिश और बर्फबारी के कारण अफगानिस्तान के कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। प्राधिकरण के प्रवक्ता हाफिज मोहम्मद यूसुफ हम्माद ने कहा कि खराब मौसम ने देश के मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में भी जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ ने प्रभावित जिलों में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है और लगभग 1,800 परिवार प्रभावित हुए हैं। हम्माद ने आगे कहा कि पीड़ितों की सहायता के लिए बचाव और राहत दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं और नुकसान का आकलन कर आपातकालीन सहायता का वितरण किया जा रहा है।