प्रदेश में एक बार फिर सर्दी बढ़ने लगी है। पिछले तीन-चार दिन की राहत के बाद प्रदेश में एक बार फिर रात का तापमान कम होता जा रहा है। भोपाल में कल न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान ग्वालियर में 9.3 डिग्री रहा। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वी हिस्से के जिलों में बारिश की संभावना हैं।
मौसम विभाग ने जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, कटनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और सिंगरौली में कहीं-कहीं बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।