नागर विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा है कि पिछले एक दशक में घरेलू हवाई यातायात में औसतन नौ प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की गई है। नई दिल्ली में आज सुरक्षा सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि एयर कार्गो की मात्रा में भी 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि भारत के नागर विमानन बेड़े में 2014 के लगभग 395 विमानों से बढ़कर अब 845 से ज़्यादा विमान हो गए हैं, जो दोगुने से भी ज़्यादा हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे बड़े घरेलू नागरिक उड्डयन बाज़ारों में से एक है।