वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि पुरानी सरकारों के समय की अड़चनों और पुरानी प्रथाओं को पीछे छोड़ते हुए पिछले एक दशक में केंद्रीय बजट की शुचिता और विश्वसनीयता में काफी सुधार देखा गया है। वित्त मंत्री ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे बजट की विशेषता राजकोषीय विवेक, पारदर्शिता और समावेशिता है, जो सामाजिक विकास और बुनियादी ढांचे में निवेश सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि अब विधायी प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण बजटीय कवायद वित्तीय वर्ष शुरू होने से काफी पहले पूरी हो जाती है, जिससे प्रशासनिक दक्षता में सुधार हुआ है।
Site Admin | मई 27, 2024 8:04 अपराह्न | निर्मला-बजट
पिछले एक दशक में केंद्रीय बजट की शुचिता और विश्वसनीयता में काफी सुधार देखा गया: वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन
