मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 26, 2024 4:45 अपराह्न | सिल्चऱ़

printer

पिछले आम चुनाव से पहले सामान्य सीट थी जबकि इस वर्ष अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई है

 

पिछले आम चुनाव से पहले सामान्य सीट थी जबकि इस वर्ष अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई है। इस सीट पर दिन के एक बजे तक 40 दशमलव चार तीन प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था। सिल्चर में मुकाबला असम के मंत्री परिमल शुक्लावैद्य, कांग्रेस के उम्मीदवार सूर्यकांत सरकार और ए आई टी सी के उम्मीदवार राधेश्याम विश्वास के अलावा पांच अन्य उम्मीदवारों के बीच है।

    इससे पहले करीमगंज लोकसभा सीट आरक्षित थी जो अब सामान्य सीट बन गई है और यहां दिन के एक बजे तक 49 दशमलव एक-चार प्रतिशत मतदान हो गया था। करीमगंज के वर्तमान सांसद कृपानाथ माला का मुकाबला एडवोकेट हाफिज राशिद अहमद चौधरी से है। इसके अलावा 18 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 22 उम्मीदवार मुकाबले में हैं।