मई 12, 2024 5:59 अपराह्न

printer

पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में एसटी समुदाय के बजट में कई गुना बढ़ोतरी की है- पीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी

 

पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में अनुसूचित जनजाति समुदाय के बजट में कई गुना वृद्धि की गई है। अनुसूचित जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज आरामबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्‍मीदवार के पक्ष में हुगली के पुरशुडा में यह बात कही। श्री मोदी ने कहा कि बंगाल ईश्‍वरचंद विद्यासागर की भूमि है लेकिन तृणमूल कांग्रेस के शासन में यहां की शिक्षा व्‍यवस्‍था चरमरा गई है। उन्‍होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले ने राज्‍य की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई है।