राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने जेपीएससी और जेएसएससी की ओर से आयोजित परीक्षाओं में अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष छूट देने की सिफारिश की है। आयोग ने इसके लिए नियमावली में आवश्यक संशोधन करने की अनुशंसा की है। वहीं आयोग ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर ट्रिपल टेस्ट कराने की भी अनुशंसा की है। इसे लेकर कल आयोग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
Site Admin | जून 26, 2024 5:54 अपराह्न
पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष छूट देने की सिफारिश
