दिसम्बर 29, 2024 10:59 पूर्वाह्न

printer

पासपोर्ट धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठा रही है कोलकाता पुलिस

कोलकाता पुलिस पासपोर्ट धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठा रही है। कोलकाता के पुलिस आयुक्‍त मनोज वर्मा ने कल संवाददाता सम्‍मेलन में मीडिया को बताया कि आवेदकों की सत्‍यापन प्रक्रिया और कड़ी की जाएगी तथा पुलिस बल के अधिकारियों को संबंधित कर्मचारियों के साथ बेहतर समन्‍वय स्‍थापित करना होगा। पश्चिम बंगाल से पासपोर्ट के लिये आवेदन करने वाल अन्‍य राज्‍यों के लोगों की जन्‍मतिथि और आपराधिक इतिहास की भी जांच की जाएगी। आवेदकों का ब्‍यौरा राष्‍ट्रीय पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा।