आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी का 3 दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक मोरहाबादी मैदान में आयोजित की गई है। महाधिवेशन राज्यव्यापी और राज्य के चुनौतियों को लेकर होगा। महाधिवेशन के माध्यम से राज्य के आम राय को एकमत करने की तैयारी की गयी है। भगत सोमवार को हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
News On AIR | सितम्बर 19, 2023 4:10 अपराह्न | Jharkhand | रांची
पार्टी का 3 दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक मोरहाबादी मैदान में आयोजित की– मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत
