पारंपरिक छड़ी मुबारक यात्रा आज सुबह 11 बजे श्रीनगर के दशनामी अखाड़ा मंदिर से अनंतनाग के मट्टन स्थित सूर्य मंदिर पहुंचेगी तथा दोपहर तीन बजे पहलगाम के लिए रवाना होगी। छड़ी मुबारक यात्रा 9 अगस्त तक पवित्र गुफा पहुंच जाएगी और उसी दिन रक्षाबंधन के साथ ही इस अमरनाथ यात्रा का समापन हो जाएगा।