उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिख धर्म के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट आज सुबह पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये। गुरुद्वारे के कपाट खुलने के समय कई हजार श्रद्धालु वहां उपस्थित थे।
हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और सुगम तीर्थयात्रा के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा के शुरुआती दिनों में केवल तीन हजार पांच सौ श्रद्धालु ही प्रतिदिन दर्शन कर पायेंगे।