मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2024 7:17 अपराह्न

printer

पापुआ न्‍यू गिनी में भूस्‍खलन में लगभग 670 लोगों के दबे होने की आशंका

संयुक्‍त राष्‍ट्र के अधिकारियों ने बताया है कि पापुआ न्‍यू गिनी में एक विनाशकारी भूस्‍खलन में लगभग 670 लोगों के दबे होने की आशंका है। इस आपदा से  एंगा प्रांत के काओकलम के दूरदराज का गांव प्रभावित हुआ है। यह गांव राजधानी पोर्ट मोरेस्‍बी से लगभग 600 किलोमीटर पश्चिमोत्‍तर में स्थि‍त है। यह भूस्‍खलन शु्क्रवार को स्‍थानीय समय के अनुसार तडके तीन बजे हुआ।

पापुआ न्‍यू गिनी में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन -आईओएम के प्रमुख सेरहान एक्टोप्राक ने बताया कि देश के एंगा प्रांत में आए भूस्‍खलन का विनाशकारी प्रभाव कल्‍पना से कहीं अधिक था। इस भूस्‍खलन में 150 से अधिक घरों के दब जाने की आशंका है। श्री एक्‍टोप्राक ने यह भी बताया कि भूस्‍खलन अभी भी जारी है इसलिए बचावकर्मी जोखिम में हैं।