पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी ग्रामीण इलाके में आज तड़के छह दशमलव नौ की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 35 किलोमीटर नीचे और इसका केंद्र अंबुन्टी के पूर्वोत्तर-पूर्व से 32 किलोमीटर की दूरी पर था। अब तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मालूम हो कि पापुआ न्यू गिनी में आम तौर पर भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि यह भूकंपीय “रिंग ऑफ फायर” के शीर्ष पर स्थित है। यह क्षेत्र तीव्र टेक्टोनिक गतिविधि का घेरा बनाता है, जो दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन तक फैला हुआ है।