जून 20, 2025 9:54 अपराह्न

printer

पाकुड़ में आयोजित तीन दिवसीय 69वीं क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा की उपस्थिति में हुआ

पाकुड़ में आयोजित तीन दिवसीय 69वीं क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान फॉरेंसिक साइंस, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, डॉग स्क्वाड टेस्ट जैसे विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

अपने संबोधन में आईजी ने कहा कि इस मीट का उद्देश्य अनुसंधान के वैज्ञानिक पहलुओं को मजबूती देना है ताकि अपराधियों को सजा दिलाई जा सके।