मई 10, 2025 1:31 अपराह्न

printer

पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में आग लगी, जांच जारी

पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में आज सुबह अचानक आग गयी। आग लगने के कारण कंप्यूटर सहित कई सामान जलकर नष्ट हो गये हैं। अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उप डाकपाल अनाथ कुमार दास ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इसकी जांच के लिए दुमका से अधिकारी आने वाले हैं।