पाकुड़ जिला प्रशासन के निर्देश पर मंडल कारा में औचक छापेमारी हुई। मंडल कारा में छापेमारी अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा और एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में देर रात की गई। इस छापेमारी अभियान मे किसी भी सेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने बताया अलग-अलग टोली में बंटकर मंडल कारा के प्रत्येक वार्डों में सघन तलाशी ली गईं इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। मौके पर पाकुड़ जिले के सभी थाना के थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष जवान मौजूद थे।
Site Admin | अप्रैल 28, 2024 3:36 अपराह्न
पाकुड़ जिला प्रशासन के निर्देश पर मंडल कारा में औचक छापेमारी हुई
