पिछले एक दशक से अधिक से समय में दिवगंत हुए 400 से अधिक पाकिस्तानी हिन्दुओं और सिक्खों की अस्थियां हरिद्वार मे गंगा नदी मे विसर्जित किए जाने के लिए अटारी-वाघा जॉएंट चेक पोस्ट के जरिेए भारत लाई जा चुकी हैं।
पंजाब पुलिस के प्रोटोकॉल अधिकारी अरूण महल ने कहा कि 350 हिन्दुओं और 50 सिक्खों के अस्थियां कल शाम लाई गई। इनमे महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल है जिनकी मौत बीमारी या दुर्घटनाओं के कारण हुई।
कराची के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी रामनाथ महाराज और उनके परिवार के सदस्य अनुष्ठान के अनुसार अस्थियों को विसर्जित करने के लिए लाए।