पाकिस्तान में, राजधानी इस्लामाबाद में बलूच यकजेहती समिति- बीवाईसी द्वारा सरकार के खिलाफ धरना सातवें दिन भी जारी है। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बलूचिस्तान से जबरन गायब किए गए लोगों के परिवार और बीवाईसी के हिरासत में लिए गए नेता कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस्लामाबाद प्रेस क्लब की ओर जाने वाली सभी सड़कें बंद हैं और अधिकारी उस जगह पर विरोध शिविर लगाने की अनुमति देने से निरंतर इनकार कर रहे हैं। कल इस्लामाबाद में भारी बारिश के बावजूद महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने बिना किसी आश्रय के अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
बीवाईसी ने दावा किया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने रविवार रात उस आवास को निशाना बनाया जहाँ प्रदर्शनकारी बलूच परिवार रह रहे थे। उन्होंने कहा कि मकान मालिक को धमकी दी गई और फ्लैट की पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई।इसके अलावा परिवारों को जबरन परिसर खाली करने के लिए कहा गया। वहीं दूसरी ओर, बीवाईसी ने कल शाम बलूचिस्तान के केच क्षेत्र के तुर्बत में अपने क्षेत्रीय सदस्य जीशान ज़हीर की याद में एक मोमबत्ती जुलूस निकाला। जीशान के पिता भी वर्ष 2015 से गायब हैं।