अगस्त 25, 2025 1:10 अपराह्न

printer

पाकिस्‍तान में मॉनसून की बारिश के कारण लगभग 788 की मौत,1000 से अधिक घायल

पाकिस्‍तान में मॉनसून की बारिश के कारण लगभग 788 लोगों की मौत हुई है और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जून महीने से हुई मौत के मामलों में दो सौ बच्‍चे, 117 महिलाएं और 471 पुरूष शामिल हैं। सप्‍ताहांत की ताजा घटनाओं ने संकट को और विकट बना दिया है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश के बाद खैबर पख्‍तुनख्‍वा में लगभग 13 लोगों की मृत्‍यु हुई है और 52 लोग घायल हुए हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार पंजाब में 165 जबकि खैबर पख्‍तुनख्‍वा में सबसे अधिक 469 लोगों की मृत्‍यु हुई है।