पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण कराची में लगभग 11 लोगों की मृत्यु हो गई और दस अन्य घायल हुए है। मूसलाधार वर्षा के कारण सड़कों पर जल भराव की स्थिति है। भवन धराशायी हुए हैं और व्यापक स्तर पर बिजली कटौती की गई है। स्थानीय मीडिया ने ख़बर दी है कि पीड़ितों में बिजली के झटके से मरे या मलबे के नीचे फंसे लोग शामिल हैं।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार तक लगातार बारिश की चेतावनी दी है। सिंध सरकार ने आज प्रांत के सभी संस्थानों को बंद रखने सहित सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। बलूचिस्तान में दर्जनों घर बारिश के कारण धवस्त हो गए हैं और प्रमुख राजमार्ग बंद है। आलोचकों ने बारिश में तैयारी की कमी के लिए प्राधिकरण और प्रांतीय निकायों की निंदा की है। उन्होंने पाकिस्तान में चल रही तबाही के बीच इन्हें भ्रष्टाचार और अनदेखी करने का आरोपी ठहराया है।