पाकिस्तान के पंजाब के कई शहरों में मूसलाधार बारिश के कारण सियालकोट और झेलम से कल दो और लोगों की मौत की खबर के बाद मॉनसून के कारण मृतकों की संख्या बढकर 166 हो गई है।
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने पंजाब के अधिकतर हिस्सों में उमस भरी गर्मी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। इस प्रांत के पूर्वोत्तर हिस्सों में आज अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक ने लोगों से जल निकायों के निकट अत्यधिक सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। नदियों, नहरों और झरनों में दुर्घटना को टालने के लिए तैराकी या स्नान पर कड़े प्रतिबंध से सम्बंधित धारा-144 लगा दी गई है।