मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 6:59 अपराह्न

printer

पाकिस्‍तान में मानसून की  वर्षा के कारण पूरे पाकिस्‍तान में बाढ़ और भूस्‍खलन की विभीषिका

पाकिस्‍तान में मानसून की  वर्षा के कारण पूरे पाकिस्‍तान में बाढ़ और भूस्‍खलन की विभीषिका उत्‍पन्‍न है। इसमें पिछले जून से लेकर अब तक छह सौ 57 लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है और लगभग एक हजार लोग घायल हुए हैं। कल ही स्‍वात, बूनेर, गिलगित-बाल्टिस्तान और पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में चार सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, समाचारों के अनुसार सरकारी लापरवाही और भ्रष्‍टाचार ने इस संकट को और गहरा दिया है। बिलियन ट्री-त्‍सुनामी और मालम जब्बा भूमि सुधार जैसी परियोजनाएं धोखा सिद्ध हुई हैं। जंगलों की बेतहाशा कटाई और कुप्रबंधन ने इस स्थिति को और गंभीर बना दिया है। खैबर-पख्तूनख्वा में बादल फटने और अचानक बाढ़ आने से स्‍वाबी और नौशेहरा में बड़ी तबाही मची है। अनेक लोगों के मारे जाने की खबर है। खबरों के अनुसार खराब बुनियादी ढांचे, तैयारी में कमी और व्‍यवस्‍था में भ्रष्‍टाचार ने इस त्रासदी को और गहरा कर दिया है।