अप्रैल 24, 2025 1:48 अपराह्न

printer

पाकिस्‍तान में भारत के पूर्व राजदूत प्रभु दयाल ने कहा-पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार के कड़े निर्णयों से पाकिस्‍तान बुरी तरह प्रभावित होगा

पाकिस्‍तान में भारत के पूर्व राजदूत प्रभु दयाल ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सरकार के कड़े निर्णयों से पाकिस्‍तान बुरी तरह प्रभावित होगा। उन्‍होंने कहा कि सिंधु नदी जल संधि को स्‍थगित करने से पाकिस्‍तान की कृषि पर प्रतिकूल प्रभाव होगा। 

 

 

पाकिस्‍तान खेती के लिए सिंधु और उसकी सहायक नदियों के पानी पर निर्भर है। श्री दयाल ने यह भी कहा कि अटारी वाघा सीमा बंद करने सहित पाकिस्‍तानी नागरिकों के भारत आने पर रोक लगाये जाने का पाकिस्‍तान पर व्‍यापक असर होगा।