पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विभिन्न हिस्सों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 लोगों की जान चली गई और 12 लोग घायल हो गए। खैबर पख्तूनख्वा के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि मृतकों में आठ बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। प्राधिकरण ने कहा कि शुक्रवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश में पूरे प्रांत में कम से कम 27 घर क्षतिग्रस्त हो गए। बयान में कहा गया है कि बचाव दल प्रभावित इलाकों में भेजे गए हैं और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है।
Site Admin | अप्रैल 1, 2024 10:24 पूर्वाह्न
पाकिस्तान में बारिश की वजह से हुई घटनाओं में 10 लोगों की मौत, 12 घायल